मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति कायस्थ शिरोमणि भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और मां भारती के वीर सपूत कायस्थ शिरोमणि अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष और प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरण कमलों में श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद और खुदीराम बोस के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करके उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, अमन सक्सेना, निर्वेश कुमारी, मधु कुमारी, पूनम शर्मा, दामिनी, संजन...