बुलंदशहर, जुलाई 30 -- नगर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. राजीव सिरोही को महाविद्यालय का नया कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति पूर्व प्राचार्य डॉ. रेनू अग्रवाल के सेवानिवृत होने पर रिक्त पद पर की गई है। डॉ.राजीव सिरोही ने महाविद्यालय में उप-प्राचार्य, चीफ प्रॉक्टर तथा अन्य कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। प्राचार्य पद का कार्यभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि वे संस्थान की शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार व मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं महाविद्यालय की गरिमा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का ...