भागलपुर, दिसम्बर 12 -- डॉ. राजीव सिन्हा बने सेंट्रल ड्रग स्टोर के प्रभारी भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के सेंट्रल ड्रग स्टोर के नए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव सिन्हा को बनाया गया है। अस्पताल अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में डॉ. सिन्हा को जहां सेंट्रल ड्रग स्टोर का नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है तो वहीं सेंट्रल ड्रग स्टोर के प्रभारी रहे डॉ. सैय्यद अंजुम परवेज को डायलिसिस यूनिट का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मूल पद पर भेज दिया गया है। गुरुवार को डॉ. सिन्हा ने प्रभारी पद पर अपना योगदान दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...