पटना, दिसम्बर 16 -- ज्योतिषाचार्य डॉ. राजनाथ झा को वर्ष 2025-2026 के लिए इंडो-अमेरिकन आजीवन उपलब्धि प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष महासंघ अमेरिका द्वारा प्रदान किया गया है। महासंघ ने डॉ. झा के शोधपरक, वैज्ञानिक एवं ज्योतिषीय योगदान को देखते हुए यह प्रदान किया है। डॉ. झा ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि से शिक्षा ग्रहण कर ज्योतिष के क्षेत्र में लंबे समय से शोध कार्य कर रहे हैं। मिथिला की शास्त्रीय परंपरा में दीक्षित होकर डॉ. झा भारतीय ज्ञान परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित कर रहे हैं। ये ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के संस्थापक भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...