भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रमोशन के इंतजार में पड़े चिकित्सक-शिक्षकों की प्रमोशन सूची जारी कर दी। स्वास्थ्य विभाग बिहार की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी जहां प्रोफेसर बन गये वहीं विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओबेद अली एसोसिएट प्रोफेसर। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्णा सिन्हा और मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कामरान फजल को प्रोफेसर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...