गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रसिद्ध लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने अपनी व्यक्तिगत व्यस्तताओं के कारण गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक समिति से स्वयं को मुक्त करने के लिए मंडलायुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। डॉ. राकेश ने पत्र में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वे समिति को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि वे 2018 से गोरखपुर महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और उनके मार्गदर्शन में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सराही गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...