देवरिया, अप्रैल 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल सोंदा में सोमवार को स्पीक मेके के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रकृति शुक्ला,डॉ. नवेंदु राय ने सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा स्थापित एवं लोक कलाओं और शास्त्रीय संगीत के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्था स्पीक मेके द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत बांसुरी वादन के प्रदर्शन से हुआ। इसके मुख्य कलाकार थे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं प्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ राकेश कुमार जिन्होंने अपनी बांसुरी वादन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगीत...