मुरादाबाद, फरवरी 15 -- लक्ष्मी नारायण कन्या इंटर कॉलेज में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राकेश चक्र ने हाईस्कूल एवं अन्य कक्षा की छात्राओं को जीवन को सफलतम एवं उन्नतिशील बनाने के जरूरी टिप्स दिए। साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने व एक्यूप्रेशर के मूल मंत्र दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को स्वलिखित निशुल्क पुस्तकें एवं पत्रिकाएं दीं। डॉ. राकेश ने बच्चों को बताया कि अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए उन्हें कक्षा में पढ़ रहे सभी विषयों पर मन लगाकर एवं एकाग्रता से पढ़कर अच्छे से अच्छे अंक लाने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों को टीवी व मोबाइल से होने वाली हानियों के बारे में बताकर जागरूक किया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विमलेश राजपूत आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...