महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता समृद्धि 2025 सोमवार को महराजगंज इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें जिले के चार विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी को पहला व कला शिक्षक कृष्णानंद शुक्ल को दूसरा स्थान मिला। चयनित प्रतिभागी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन व जिला समन्वयक माध्यमिक मुकेश की निगरानी में हुआ। प्रतियोगिता के नोडल व प्रवक्ता विनय गुप्ता रहे। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद चौधरी नरेंद्र प्रताप, डायट प्रवक्ता पूजा चौधरी,मनीष कुमार प्रजापति रहे। इस दौरान...