प्रयागराज, नवम्बर 23 -- साहित्यिक संस्था वैचारिकी, साहित्यांजलि प्रज्योदि व लोकरंजन प्रकाशन की ओर से रविवार को लूकरगंज स्थित सारस्वत सभागार में विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर व कथाकार डॉ. रवि कुमार मिश्र के कहानी संग्रह 'रंग को तरसती तूलिका' का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरस्वती पत्रिका के संपादक रविनदंन सिंह ने कहा कि स्थायी व मानवीय भाव पर लिखा साहित्य कालजयी होता है। डॉ. रवि की हर कहानी में अनुभूतियों की बारीक परते हैं, जिसे समझने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनवार अब्बास नकवी ने कहा कि कहानियों में प्रेम सौंदर्य का दृष्टि भाव इसे पठनीय बनाता है। विशिष्ट अतिथि विजय लक्ष्मी विभा ने कहा कि समाजशास्त्र साहित्य का सृजन करता है। डॉ. शंभुना...