प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। झूंसी निवासी डॉ. रविनाथ तिवारी को अमेरिका के मेम्फिस शहर में स्थित रेनेसांट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित द अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन टर्बो एक्सपो-2025 में करियर इंजीनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सम्मान ग्रहण करने के बाद वे दो जुलाई की देर रात अपने शहर पहुंचे। प्रयागराज पहुंचने पर उन्हें त्रिभुवन पांडेय, हरिशचंद दुबे, राकेश कुमार वर्मा, देवेंद्र तिवारी, दिनेश तिवारी आदि शुभचिंतकों ने अवार्ड मिलने पर बधाई दी और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि भविष्य में अपने देश में भी ऐसा आयोजन कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...