जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। महाराज दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय संविधान निर्माण सभा के सचिव पद्मश्री डा. रत्नप्पा कुम्भार (प्रजापति) की 116 वीं जयन्ती सोमवार को धूमधाम से मनाई। समारोह का आयोजन नगर के एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि डॉ.रत्नप्पा ने अत्यंत गरीब, दबे-कुचले और शोषित-वंचित पिछड़े एवं अनुसूचित समाज को शिक्षा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े समाज को शिक्षित करके ही राष्ट्र का उत्थान हो सकता है। संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ-साथ डॉ. रत्नप्पा का अहम योगदान रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति को शिक्षित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष...