बोकारो, दिसम्बर 24 -- चन्दनकियारी के आसनबनी, हटिया मैदान में डॉ. रत्नप्पा कुम्हार स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी,संविधान सभा के सदस्य डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 27 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष अंकित कुम्भकार व संचालन परमानन्द कुम्भकार ने किया। स्मारक समिति के संरक्षक सह किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने कहा कि हम आजादी के 78 वें साल की दौर में गुजर रहे है। देश में खेतों के किसान आज सड़कों पर है, भारतीय संविधान को बदलनें की कोशिशें लगातार जारी है. जिसे बचाने के लिए. स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में डॉ आंबेडकर के साथ डॉ.रत्नप्पा कुम्हार की महत्वपूर्ण योगदान को जन जन पहुंचाने की संकल्प लेने की जरूरत है। रजवार ने कहा कि देश भक्त पद्मश्री डॉ.रत्नप्पा कुम्हार की जन्म 15 सितंबर 1909 को महाराष्ट्र क...