साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। राजमहल मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व भू वैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह को रांची संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सम्मानित किया। राजमहल फॉसिल पार्क भ्रमण में इनके योगदान , राजमहल पहाड़ी के सुरक्षा संरक्षण और शोध कार्य को बढ़वा आए संत जेवियर कॉलेज (रांची) के छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्य को फील्ड वर्क कराने एवं आवश्यक जानकारी देने , आवास ,भोजन, यात्रा आदि की उत्तम व्यवस्था के लिए अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और बैग देकर सम्मानित किया गया। प्रो सोमेश सेनगुप्ता व प्रो मेलविन ए एक्का छात्रा अनुषा स्मृति टोप्पो ने कहा कि डॉ रणजीत कुमार सिंह का फील्ड वर्क में बहुत ही अच्छा सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...