सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। मनरेगा मैन रघुवंश प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि बेलसंड के सम्राट अशोक भवन में मनाई गई। इस अवसर पर एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई। अध्यक्षता दिलीप कुमार सिंह व संचालन धीरेंद्र कुमार विराना ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि समाजवादी नेता गांधी विचारक डॉ. ब्रजेश शर्मा ने कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे। वर्तमान समय में उनपर अनेक शोधार्थी शोध कर रहे है। उन्होंने वर्ष 1974 के छात्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे गोयनका कॉलेज के प्रोफेसर हुआ करते थे उस समय छात्रों को समाजवाद का पाठ पढ़ाकर जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल कराए। कहा कि पटना में 18 मार्च 1974 को छात्र आंदोलन का बिगुल बजने से पहले ही 15 मार्च को उनके ने...