कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विभागीय अधिसूचना के आलोक में डॉ. रंजीत कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल, कोडरमा के उपाधीक्षक पद का प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार से औपचारिक रूप से प्राप्त की। पदभार ग्रहण के बाद डॉ. रंजीत कुमार ने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, अस्पताल परिसर में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने और आवश्यक सुधारों को लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। डॉ. कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही अस्पताल की कार्यप्रणाली और सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...