लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पहले दिन परंपरा और आधुनिकता के सुंदर संगम को अनेक शोध पत्रों के जरिए प्रस्तुत किया गया। विशेषज्ञों ने प्राचीन ज्ञान प्रणाली को डिजिटल परिवेश में शामिल करने का सुझाव दिया। कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन और नाद नर्तन के निर्देशक प्रो. रवि शर्मा ने डॉ. योगेश कुमार को प्रथम विदुषी कृष्ण बिष्ट एंडोवमेंट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। उन्हें एक सुंदर स्वरित सितार भेंट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...