बेगुसराय, फरवरी 24 -- बेगूसराय। भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता एवं इंडियन पीपुल्स फ्रंट के पूर्व जिला सचिव डाक्टर उमेश चन्द्र झा उर्फ डॉ. यू चंद्रा के निधन से वामपंथी आंदोलन में शोक की लहर दौड़ गई है। कचहरी रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन में दिवंगत कॉमरेड पार्टी का झंडा झुका दिया गया और शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव बैजू सिंह, संजय ठाकुर, दिलीप यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थकों ने गढ़पुरा स्थित उनके पैतृक आवास पहुंच पार्थिव शरीर पर लाल झंडा और फूल-मालाओं चढ़ा कर इंकलाब के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...