दरभंगा, जनवरी 1 -- दरभंगा। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. यूसीझा दरभंगा मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य बनाए गए हैं। वहीं सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चंद्रा को डीएमसीएच का अधीक्षक बनाया गया है। इस सिलसिले में गुरुवार की देर शाम नोटिफिकेशन जारी होने पर दोनों अधिकारियों ने प्रभार ग्रहण किया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. अलका झा और डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के 31 दिसंबर को रिटायर होने के करीब 20 घंटे तक संस्थान प्राचार्य व अधीक्षक विहीन रहा। नोटिफिकेशन जारी होने से पूर्व नए प्राचार्य और अधीक्षक को लेकर कैंपस में चिकित्सक और कर्मियों के बीच संशय की स्थिति बनी रही। कई नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा था। कभी किसी का नाम सामने आता था तो अगली घड़ी किसी अन्य नाम को लेकर कयास तेज हो जाता। प्राचार्य व अधीक्षक कार्यालय में कर्मी कंप्यूटर के सामने...