संभल, नवम्बर 28 -- नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला शर्की सादात में गुरुवार की रात उस समय शोक की लहर दौड़ गई। जब प्रतिष्ठित चिकित्सक और शिक्षाविद डॉ. मोहम्मद हुसैन जाफरी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। 77 वर्षीय डॉ. जाफरी लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय थे और गरीब, बेसहारा एवं कमजोर लोगों की नि:स्वार्थ सहायता के लिए जाने जाते थे। डॉ. जाफरी का व्यक्तित्व सादगी भरा रहा। वह एक संपन्न परिवार से होने के बावजूद जीवन भर जरूरतमंदों के सहायक बने रहे। उनका कोई संतान नहीं थी, लेकिन समाज उन्हें अपना अभिभावक मानता था। शिक्षा जगत में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। वर्ष 2000 में वे जोधपुर यूनिवर्सिटी के यूनानी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रथम डीन बने। उनकी जीवनी एक अमेरिकी पत्रिका में प्रकाशित हुई। जबकि दिल्ली में उन्हें लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया...