दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। मिथिलांचल के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला के जन्म दिवस पर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फोन कॉल, संदेश और व्यक्तिगत मुलाकातों का दौर चलता रहा। मरीजों, शुभचिंतकों, समाजसेवियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी। डीएमसीएच में 450 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण कर जन्म दिन मनाया गया। डॉ. शुक्ला ने कहा कि मैं आजीवन मानवता, सेवा और पीड़ितों के उत्थान के लिए काम करूंगा। समाज ने मुझे जो दिया है, उसे लौटाना मेरा कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...