भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एएसआई यानी एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य डॉ. मृत्युंजय कुमार चौधरी को कोलकाता में बेस्ट सर्जन के लिए सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. मृत्युंजय, को ये अवार्ड कोलकाता में आयोजित हुए एएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को दिया गया। उन्हें ये अवार्ड एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कबीर सूर्यवंशी ने स्मृति चिह्न एवं बुके देकर दिया। डॉ. मृ़त्युंजय कुमार न केवल एएसआई बिहार के अध्यक्ष रहे चुके हैं, बल्कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के सर्जरी विभाग के हेड के रूप में कई साल काम किए हैं। इनकी इस उपलब्धि पर आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. एसपी सिंह आदि ने बधाई दी...