सुल्तानपुर, जून 23 -- सुलतानपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्य सभा सांसद अमरपाल मौर्य ने प्रतिभाग किया। साथ ही डॉ. मुखर्जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालने का कार्य किया। अमरपाल ने कहा कि डॉ. भारतीय जनसंघ के संस्थापक ही नहीं अखंड भारत के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए समर्पित रहा। बोले भाजपा ने धारा 370 व 35 A को हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने का कार्य किया है। भाजपा कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र सेवा में अपना बलिदान दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सभी का धन्...