हरिद्वार, जून 23 -- पथरी, संवाददाता। भाजपा के नेताओं ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनका अखंड भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर किया। सोमवार को लक्सर रोड पर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में वेलकम फार्म में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाते हुए उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देशहित में काम करने को आहृवान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बारे में बताते हुए कहा कि स्वतंत्र देश में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व ...