बागपत, जुलाई 7 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को खेकड़ा और रटौल कस्बे में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। उनके बलिदान और विचारों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। रटौल नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प लिया था। उनका राष्ट्रप्रेम और निस्वार्थ सेवा भाव आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री कंवरपाल, पंडित कुश प्रसाद, इमरान, मंजीत गुर्जर, सुरेन्द्र बंसल, रामनिवास सैनी, मनोज आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। खेकड़ा कस्बे में भी डॉ. मुखर्जी की जयंती को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजित संगोष्ठी में भाजपा कार्यकर...