हरिद्वार, जुलाई 6 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा शिवालिकनगर मंडल की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देकर देश की एकता के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए पूर्णतः समर्पित था, और उनका चिंतन आज भी देश के युवाओं को दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। गोष्ठी में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सं...