लातेहार, जुलाई 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह उपस्थित रहे। संगोष्ठी की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राम लगन सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने "एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे" का नारा देकर राष्ट्रवाद की अलख जगाई। उन्होंने डॉ. मुखर्जी को महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और जनसंघ के संस्थापक बताया, जिन्होंने स...