गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा के जिला और महानगर इकाई द्वारा अलग-अलग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रानीडीहा स्थित जिला कार्यालय बतौर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता डॉ. मुखर्जी के बलिदान को आत्मसात कर आगे बढ़ें। श्री सिंह सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को लेकर बलिदान दिया। डॉ.मुखर्जी राष्ट्रवादी विचारधारा के नेता थे। उनकी अगुवाई में राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जन संघ की स्थापना हुई। जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना सर्वस्व जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया। संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्...