मऊ, जुलाई 7 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला दोस्तपुरा में रविवार को कोपागंज भाजपा मंडल के तत्वावधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में शामिल लोगों ने डा.मुखर्जी के संघर्षों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष हिमांशु राय ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। देश की एकता और अखंडता के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमोद राय और योगेंद्र नाथ राय ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक शत्रुघ्न सिंह, मंडल महामंत्री अतुल त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष सुखराम चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...