हरिद्वार, जुलाई 6 -- जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी के बलिदान और राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान लक्सर और ज्वालापुर गन्ना समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं डायरेक्टरों का सम्मान करते हुए उन्हें किसानों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से अभिन्न हिस्सा बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर उनका सपना साकार किया ...