बलरामपुर, जुलाई 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती पर जिले भर में भाजपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर लोगों को डॉ. मुखर्जी के आदर्श पर चलने की बात कही। सदर विधानसभा के देहात मंडल 71 के अंतर्गत हरिहरगंज चौराहा पर भाजपा की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक बोले कि डॉ श्यामा प्रसाद प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे। वे हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पित थे। उनकी दूरदर्शिता और बलिदान आज भी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पाठक, उमाशंकर बाबा, अरविंद तिवारी, सेतु बंधु त्रिपाठी, आनंद तिवारी, ...