महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा आयोग के सदस्य व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्ता रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के विचारों व बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा आज भी डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके एक देश, एक विधान के संकल्प को मूर्त रूप देने के साथ-साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था ...