मऊ, जून 24 -- मऊ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को भुजौटी स्थित एसआर प्लाजा में भाजपा की ओर से संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि और वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा डॉ. मुखर्जी का पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया। इन्होंने एक देश में दो विधान दो निशान का कड़ा विरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के जिस संकल्प के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, वह आज राष्ट्र के नवनिर्माण के साथ साकार हो रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे ने कहा डा. मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए मंत्री पद को त्याग दिया और अपने प्राणों का बलिदान दि...