जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- डॉ. मुकुंद प्रधान स्मृति न्यास एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के तत्वावधान में रविवार को शहर की सात बस्तियों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 70 डॉक्टरों ने कुल 700 लोगों की जांच की और इलाज किया। जिन बस्तियों में शिविर लगाये गये उनमें रूपनगर, कपाली, धतकीडीह, टुइलाडुंगरी, सीतारामडेरा और छायानगर शामिल हैं। डॉ. गोपाल, डॉ. रोहित झा, डॉ. नकुल, डॉ अनूप सहित 70 डॉक्टरों ने शिविर को संपन्न कराया। शिविर में जांच के बाद रोगियों में मुफ्त दवा वितरित की गई। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का मुख्य योगदान रहा। इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नवीन जी, मनोज जी, संजय जी, नवीन जी, काबरा जी, जय गोपाल जी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...