बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। 11 नामों वाली इस सूची में सबसे अधिक चर्चा बेगूसराय विधानसभा सीट से डॉ. मीरा सिंह के चयन को लेकर है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने इस घोषणा के साथ ही राज्य में अपने चुनावी अभियान का औपचारिक आगाज़ कर दिया है। सोमवार को बेगूसराय स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के बिहार प्रभारी अजे़श यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने ऐलान किया कि वह इस बार बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बेगूसराय से टिकट पाने वाली डॉ. मीरा सिंह जिले की जानी-मानी चिकित्सक और समाजसेवी हैं। वे लंबे समय से स्वास्...