मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर की साहित्यकार डॉ.मीनाक्षी मीनल अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य चुनी गईं हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का तीन दिवसीय अधिवेशन सात से 9 नवंबर तक मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल थे। डॉ. मीनल बिहार से साहित्य परिषद की सचिव भी हैं। उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य (लोक साहित्य) मनोनीत किया गया है। इस चयन पर शहर के साहित्यकारों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...