बोकारो, जुलाई 22 -- रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए एक निःशुल्क मातृत्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीता सिन्हा और डॉ. अनुप्रिया बोकारो ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी के सहयोग से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ और होप हॉस्पिटल बोकारो में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और अन्य जरूरतमंद महिलाओं को समय पर चिकित्सीय परामर्श, जांच और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना था। शिविर में 60 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण संबंधी सलाह व मातृत्व देखभाल से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन मिनी स्टीफन कपूर ने कहा एक स्वस्थ मां ही एक स्वस्थ परिवार की आधारशिला होती है। डॉ. मीता सिन्हा और डॉ. अनुप्...