गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के 10वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर डॉ. मिलिंद राज आनंद की पुस्तक 'योगपथ का विमोचन कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी की उपस्तिथि में हुआ। डॉ. मिलिंद राज भारतीय ज्ञान परंपरा विभाग के समन्वयक एवं प्रमुख हैं। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर वी. नारायण तथा विशिष्ट अतिथि मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद रहे। यह पुस्तक योग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में योग के महत्व को उजागर करती है तथा आमजन के साथ-साथ युवाओं को भी योग के प्रति प्रेरित करती है। डॉ. मिलिंद राज आनंद ने बताया कि भारत भूमि सदैव से ही योग भूमि के रूप में प्रतिष्ठित रही है। इस भूमि ने अनेकों योगियों क...