देवरिया, जून 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश सिंह को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इतिहास विषय की पाठ्यक्रम समिति का सदस्य नामित किया है। डॉ. सिंह ने बुधवार को प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई नई पाठ्यक्रम समिति की पहली बैठक में शामिल हुए। इनके चयन पर प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह समेत सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...