मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश दिवाकर को जबलपुर की अंतरराष्ट्रीय संस्था-कादंबरी की ओर से जबलपुर में हिंदी सेवा-सृजन के लिए स्व. ओंकारप्रसाद दुबे वांग्मय रत्न सम्मान-2025 से विभूषित किया गया है। सम्मान स्वरूप डॉ. महेश दिवाकर को 11 हजार रुपये की राशि सहित सम्मान पत्र, शाल, प्रतीक चिन्ह, नारियल आदि देकर विभूषित किया गया। आचार्य भागवत दुबे और प्रो. वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश दिवाकर को जबलपुर की अंतरराष्ट्रीय संस्था- कादंबरी की ओर से जबलपुर में हिंदी सेवा-सृजन के लिए स्व. ओंकारप्रसाद दुबे वांग्मय रत्न सम्मान-2025 से विभूषित किया गया। केबी पांडे ने उन्हें यह सम्मान दिया। डॉ. महेश दिवाकर ने हिंदी की विविध विधाओं में 90 मौलिक कृतियां और 95 संपादित कृतियां दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...