भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 17 मई को मायागंज अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा के आदेश को अस्पताल के मौजूदा अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने निरस्त कर दिया। अब अगले आदेश तक डॉ. महेश कुमार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी बने रहेंगे। शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने अपने जारी आदेश में कहा कि 17 मई को तत्कालीन अधीक्षक द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी के स्थान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार को हॉस्पिटल का नोडल प्रभारी बनाया गया था। लेकिन 21 मई को को डॉ. पंकज कुमार द्वारा लिखित रूप से अधीक्षक को दिये गये आवेदन में कहा गया था कि वे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का नोडल प्रभारी के रूप में कार्य करने में असमर्थ हैं। वहीं 22 मई को डॉ. महेश कुमार न...