भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ. महेश कुमार सिंह व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलज अस्पताल के इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह को स्वास्थ्य विभाग बिहार ने उपाधीक्षक बनाया गया है। सरकार के उप सचिव विनोद कुमार पाठक की ओर से जारी आदेश के तहत निश्चेतना विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेश कुमार व इमरजेंसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह को तत्काल आदेश से उपाधीक्षक बना दिया गया। डॉ. महेश कुमार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उपाधीक्षक तो जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का अधीक्षक डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह को बनाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...