बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती। एपीएनपीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं मुख्य नियंता डॉ. महेंद्र कुमार सोनी को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2025 प्रदान किया गया है। समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यायल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा एसपी सिंह पटेल ने सम्मान प्रदान किया। डॉ. सोनी वर्तमान में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव व बस्ती मंडल के प्रभारी हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान प्रदान किया गया है। शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करता है इसलिए शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिग्विजय, डॉ. सीएम वर्मा, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. राजकिशोर वर्मा, डॉ. रमेश, डॉ. सरिता, डॉ. अब्...