गोरखपुर, फरवरी 21 -- आज दिनांक 21 फरवरी को मोहद्दीपुर, गोरखपुर स्थित मिश्रा होमियो हॉल परिसर में विश्व के सबसे बड़े होम्योपैथिक चिकित्सकों के संगठन "दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया" गोरखपुर के तत्वाधान में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें संगठन के सदस्यों ने डॉ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सको के साथ डॉ सिंह के पत्नी श्रीमती सुमन सिंह और परिवारिक सदस्य भी शामिल हुए, उपस्थित चिकित्सकों में डॉ शफी अहमद, डॉ अश्वनी कुमार राय, डॉ अनिल दुबे, डॉ अवनीश मिश्रा, डॉ मो आजम, डॉ सुधाकर शुक्ला डॉ धर्मेश भारती,डॉ देवनारायण शर्मा सहित अनेक चिकित्सको ने डॉ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट मौन रख कर ...