गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कोतवाली प्रखंड के घटना नियंत्रण अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि डॉ. मिश्रा लंबे समय से नागरिक सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव समेत कई अधिकारियों और वार्डेनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...