चमोली, जुलाई 17 -- नारायणबगड़ के ग्राम सुनभी गांव के डॉ. मनमोहन नेगी ने हड्डी रोग विशेषज्ञ बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे वर्तमान में कर्णप्रयाग के शक्तिनगर में रहते हैं। उन्होंने बड़ौदा गुजरात के विश्वविद्यालय से हड्डी रोग में विशेषज्ञता की उपाधि प्राप्त की है। उनका चयन वर्ष 2013 में वीर चंद्रसिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल) में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2018-19 में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने निरंतर मेहनत और लगन से उच्च शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाया और अब वह सुपर स्पेस्लिस्ट के प्रशिक्षण ले लिए मुम्बई मे तैयारी कर रहे हैं। डॉ. मनमोहन के माता-पिता दोनों ही शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हैं। उनके पिता शिवसिंह नेगी, मां मंजू देवी ने कहा कि बचपन से ही कार्य के प्रति निष्ठा व दृढ निश्चय से ...