सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनदीप सिंह को लगातार तीसरी बार आईएमए एएमएस (अकादमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज) के नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश आईएमए एएमएस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. मनदीप सिंह को यह सम्मान पिछले वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित अवार्ड चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली आईएमए एएमएस की नेशनल कांफ्रेंस में उन्हें दिया जाएगा। आईएमए सहारनपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा और सचिव डॉ. नीरज आर्या ने बताया कि डॉ. मनदीप सिंह की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश और सहारनपुर आईएमए के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार सहारनपुर को यह सम्मान मिलना जिले की चिकित्सा जगत में उत्कृष्...