मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा स्थित मंजुलप्रिया के सभागार में रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेंद्र मधुकर के जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि मधुकर जी के उपन्यासों में आधुनिकता का बोध और प्राचीन मान्यताओं का अद्भुत संगम है। डॉ. संजय पंकज ने कहा कि महेंद्र मधुकर ने हिंदी साहित्य की लगभग सभी विधाओं में सुव्यवस्थित और श्रेष्ठ लेखन किया है। विशेष रूप से गीत और उपन्यास में इनकी पहचान सबसे अलग है। डॉ. विजय शंकर मिश्र ने कहा कि मधुकर जी की वाचन कला और सृजन कला दोनों ही प्रभावित करती है। डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि आचार्य के रूप में इनका जो शास्त्रीय लेखन और चिंतन है, वह हमें आधुनिक दृष्टि से संपन्न करता है। डॉ. वंदना विजयलक्ष्मी ने कहा कि समाज के अनछुए पहलुओं को मधुकर जी न...