मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोट्स स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...