औरंगाबाद, जून 18 -- दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के अंछा पंचायत के केसरारी स्थित दलित टोले में बुधवार को डॉ. भीमराव समग्र सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मनरेगा, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, ई-श्रम कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं से जुड़े आवेदन पत्र व योजना-पत्र का वितरण किया गया। योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता और लाभ की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दीपक पटेल, उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भय कुमार ने संयुक्त रूप से शिविर का संचालन किया तथा लाभुकों को योजना-पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार की यह पहल ...